बिहार : एससी-एसटी एक्ट में फंसे बाबा रामदेव, कोर्ट ने किया समन जारी…जानें पूरा मामला
पटना : दलित समाज की महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी योग गुरु बाबा रामदेव के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. वर्ष 2014 में बाबा रामदेव द्वारा की गयी इस टिप्पणी पर पटना न्यायालय ने सोमवार को संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है. साथ ही उन्हें 6 नवंबर को अदालत में उपस्थित […]
पटना : दलित समाज की महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी योग गुरु बाबा रामदेव के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. वर्ष 2014 में बाबा रामदेव द्वारा की गयी इस टिप्पणी पर पटना न्यायालय ने सोमवार को संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है. साथ ही उन्हें 6 नवंबर को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
उनके खिलाफ राज्य के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत पटना न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत ने अजा व अजजा अधिनियम-1989 की धारा 3 (1) (10) के तहत मामले को प्रथमदृष्टया सही पाते हुए समन जारी किया है. श्याम रजक ने 28 अप्रैल, 2014 को परिवाद दाखिल कराया था.