1989 भागलपुर दंगा : कामेश्वर को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बिहार सरकार की याचिका मंजूर नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने 1989 भागलपुर सांप्रदायिक दंगों के मामले में कामेश्वर प्रसाद यादव को बरी करने के पटना हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार की अपील पर विचार करने के लिए सहमत हो गया है. इन दंगों में एक हजार से अधिक लोग मारे गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 11:21 AM
बिहार सरकार की याचिका मंजूर
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने 1989 भागलपुर सांप्रदायिक दंगों के मामले में कामेश्वर प्रसाद यादव को बरी करने के पटना हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार की अपील पर विचार करने के लिए सहमत हो गया है.
इन दंगों में एक हजार से अधिक लोग मारे गये थे. हाइकोर्ट ने इस साल जून महीने में एक मुस्लिम किशोर की हत्या के मामले में यादव को उम्रकैद की सजा देने के निचली अदालत का फैसला करते हुए उसे बरी कर दिया था.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने 2006 में दंगों के मामलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. इसके बाद ही भागलपुर की एक अदालत ने छह नवंबर, 2009 को इस मामले में यादव (58) को दोषी ठहराया था. न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने राज्य सरकार की अपील विचारार्थ स्वीकार की और इस मामले में शीघ्र सुनवाई का निर्देश दिया.
राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के टीएस तुलसी और अधिवक्ता शोएब आलम ने कहा कि हाइकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज होने में देरी के आधार पर दोषसिद्धि के आदेश को गलत ढंग से निरस्त किया. यह स्थापित कानून है कि सांप्रदायिक दंगों से जुड़े मामलों में प्राथमिकी में देरी इस तथ्य के आलोक में देखी जायेगी कि शहर में उथल पुथल मची हुई थी और लोग परेशान थे और साजिशकर्ताओं के खिलाफ गवाही के लिए आगे आने से डरे हुए थे या नहीं.
कामेश्वर को 2007 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. वह दंगों के तीन अलग-अलग मामलों में बरी हो चुके हैं और हाइकोर्ट द्वारा इस मामले में सुनाये गये फैसले के बाद वह जुलाई में जेल से बाहर आये थे. कामेश्वर के खिलाफ 1990 में भागलपुर पुलिस ने हत्या के करीब तीन महीने बाद कयामुद्दीन के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
नीतीश कुमार सरकार ने 2005 में भागलपुर दंगों के 27 मामलों को नये सिरे से खोलने का फैसला किया था. जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में 24 अक्तूबर, 1989 को शुरू हुए इन दंगों में एक हजार से अधिक व्यक्ति मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version