बिहार : नक्सली प्रद्युम्न और संदीप करोड़ों के मालिक, ईडी जल्द जब्त करेगी संपत्ति
पटना : कहने के लिए तो नक्सली गरीब-गुरबा के हक की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन इनके शीर्ष नेताओं के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति है. यह संपत्ति अवैध वसूली से अर्जित की गयी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की स्पेशल एरिया कमेटी के मगध जोन का कमांडर प्रद्युम्न शर्मा और बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के […]
पटना : कहने के लिए तो नक्सली गरीब-गुरबा के हक की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन इनके शीर्ष नेताओं के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति है. यह संपत्ति अवैध वसूली से अर्जित की गयी है.
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की स्पेशल एरिया कमेटी के मगध जोन का कमांडर प्रद्युम्न शर्मा और बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के मध्य जोन का कमांड संदीप यादव करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक हैं.
इनकी संपत्ति बिहार से लेकर नयी दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद तक फैली हुई है. राज्य पुलिस ने इनकी तमाम अवैध संपत्ति का पूरा ब्योरा तैयार करके इन्हें जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को प्रस्ताव भेज दिया है. संभावना है कि जल्द ही ईडी इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगी. इनके साथ-साथ अन्य बड़े नक्सली नेताओं की भी तमाम अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जायेगा.
बिहार पुलिस की एसटीएफ और आयकर विभाग ने मिल कर इनकी पूरी संपत्ति का डोजियर तैयार किया है. इसके अनुसार प्रद्युम्न शर्मा ने अपने और परिवार वालों के नाम काफी चल और अचल संपत्ति जमा की है. इसके जहानाबाद में मौजूद तीन बैंक खातों में करीब 10 लाख रुपये जमा हैं.
इसके अलावा जहानाबाद और इसके आसपास के इलाके में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के एक दर्जन प्लॉट हैं. इसके परिवार वाले भी इस अवैध संपत्ति से आलीशान जिंदगी जीते हैं. बेटा 75 हजार की मोटरसाइकिल से कॉलेज जाता है. बेटी चेन्नई में चेट्टियाड मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है. उसका नामांकन उसने करीब 28 लाख रुपये डोनेशन देकर कराया है. वह विमान से ही सफर करती है.
प्रद्युम्न की नयी दिल्ली और नोएडा में भी करोड़ों का मकान और जमीन-जायदाद हैं. अपने बेटा-बेटी की परवरिश ठाट-बाट से करने वाला प्रद्युम्न आदिवासी युवकों को नक्सली बनाने के लिए प्रेरित करता है. उसने संतोष भुईया को बॉडीगार्ड रखा है, जो चतरा का आदिवासी युवक है.
इसी तरह दूसरे नक्सली कमांडर संदीप यादव की भी अवैध संपत्ति की लंबी फेहरिस्त है. गया के चार बैंक खातों में करीब 15 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा रांची के चुटिया में करोड़ों का मकान, जमीन और फ्लैट हैं.
नयी दिल्ली में रिवांता मल्टी स्टेट की स्मार्ट रिजेंसी में एक फ्लैट है. भाई और बेटे-दामाद के नाम से भी उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी है. बेटे का नामांकन पटना स्थित बीआईटी मेसरा में करा रखा है. वह दो लाख की बाइक से कॉलेज आता-जाता है. दामाद को भी करोड़ों रुपये की संपत्ति दे रखी है.