बिहार टॉपर घोटाला: दीवाली बाद बच्चा राय व लालकेश्वर से ईडी करेगी पूछताछ

विनय तिवारी नयी दिल्ली : बिहार टॉपर घोटाले के आरोपितों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी ने इस मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग की जांच के दौरान पाया है कि यह घोटाला काफी व्यापक है और इसमें कई लोग शामिल हैं. पहले ही इस मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 7:50 AM
विनय तिवारी
नयी दिल्ली : बिहार टॉपर घोटाले के आरोपितों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी ने इस मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग की जांच के दौरान पाया है कि यह घोटाला काफी व्यापक है और इसमें कई लोग शामिल हैं.
पहले ही इस मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग की बात सामने आने के बाद प्रीवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ईडी मामला दर्ज कर चुकी है. अब ईडी मुख्य आरोपित वैशाली के वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय और बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
ईडी दोनों से पटना में पूछताछ करेगी. सूत्रों का कहना है कि दीपावली के बाद कभी भी जेल में बंद इन दोनों से पूछताछ की जा सकती है. इनसे पूछताछ के बाद ईडी बड़ी कार्रवाई करेगी. ईडी की जांच में पता चला है कि घोटाले के मास्टरमाइंड ने काफी कम समय में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है. जांच में 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति पर जांच एजेंसी की नजर है.
जांच के दौरान कई अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आयी है और जल्द ही इनसे से भी पूछताछ हो सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि टॉपर घोटाले में पैसे के लेन-देन को लेकर ईडी को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं और एजेंसी के पास इससे संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में इंटर परीक्षा के परिणाम चौंकाने वाले थे और आर्ट्स टॉपर रुबी राय के कारण राज्य के शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे. रुबी राय की कहानी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बन गयी और फजीहत को देखते हुए इस मामले की जांच के अादेश दिये गये. इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version