पटना : लालू परिवार की आमदनी सामान्य आय नहीं : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी उम्र ही आय पर टिकी हुई है. यह आय सामान्य आय नहीं है, इनकी आय ‘ऊपरी आय’ होती है. जिसको लेकर आज कल लगातार वह सीबीआई के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी उम्र ही आय पर टिकी हुई है. यह आय सामान्य आय नहीं है, इनकी आय ‘ऊपरी आय’ होती है.
जिसको लेकर आज कल लगातार वह सीबीआई के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी उम्र इसी ऊपरी आय को इकट्ठा करने में गुजरी है. अब बाकी की उम्र इनकी सीबीआई, ईडी और आईटी के चक्कर में गुजरने वाली है.
सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ‘घोटाले’ करते हैं और नीतीश कुमार ‘सुशासन’ लाते हैं . लालू ‘अपहरण उद्योग’ लगाना चाहते हैं और नीतीश कुमार ‘इंडस्ट्री’ लगाना चाहते हैं. उन्हाेंने कहा कि लालू प्रसाद ‘गरीबों की जमीन लिखवा’ लेते हैं और नीतीश कुमार ‘गरीबों को रहने के लिए जमीन’ देते है.