पटना : यूएस के टेक्सस से गायब हुई बिहार की सरस्वती के लिए सरकार चिंतित

पटना : यूएस के टेक्सस में 7 अक्तूबर को गायब हुई तीन साल की शीरीन मैथ्यू की पहचान बिहार की ‘सरस्वती’ के रूप में हुई तो सरकार भी परेशान हो गयी है. शीरीन को उसके पिता ने दूध न खत्म करने पर सजा के रूप में घर से बाहर खड़ा कर दिया था. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 8:47 AM
पटना : यूएस के टेक्सस में 7 अक्तूबर को गायब हुई तीन साल की शीरीन मैथ्यू की पहचान बिहार की ‘सरस्वती’ के रूप में हुई तो सरकार भी परेशान हो गयी है. शीरीन को उसके पिता ने दूध न खत्म करने पर सजा के रूप में घर से बाहर खड़ा कर दिया था.
इसी दौरान वह गायब हो गयी. बिहार के नालंदा स्थित मदर टेरेसा अनंत सेवा संस्थान से उसे पिछले साल ही 23 जून को एक अमेरिकन दंपति ने गोद लिया था. अब इस मामले में समाज कल्याण विभाग हरकत में आया है. सारा (सेंट्रल एडॉप्टेशन रिसोर्स अथॉरिटी) को पत्र लिखा गया है.
समाचार एजेंसियों की मानें तो अमेरिकन सुरक्षा एजेंसी एफबीआई अभी शीरीन को पता लगा रही है, जिसे उसके पिता वेस्ले मैथ्यू ने सजा देते हुए देर रात घर से बाहर कर दिया था. सात अक्तूबर की रात वेस्ले को रिचर्डसन पुलिस ने बच्चे को अकेले छोड़ने और खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि आठ अक्तूबर की रात उन्हें 250,000 डॉलर (करीब 1,61,66,500 रुपये) बॉन्ड के आधार पर उनकी जमानत हो गई.
समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची को वेस्ले और उनकी पत्नी सिनी द्वारा अडॉप्ट किया गया था. बच्ची का नाम गोद लेने से पहले सरस्वती रखा गया था.
बच्ची गायब होने की जानकारी मिली तो चिंता स्वाभाविक है. बकौल सुनील कुमार, इस मामले को लेकर ‘सारा’ को पत्र लिखा गया है. ताकि आगे की जानकारी करके अवगत कराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version