profilePicture

पटना : गंगा तट से हटाये गये एक दर्जन खटाल

पटना सिटी : गंगा तट पर बने खटालों को हटाने का अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी निगम सिटी अंचल की ओर से चलाया गया. अभियान के तहत पथरी घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, भद्र घाट, खाजेकलां घाट, लोहरवा घाट, गायघाट, हीरानंद साह घाट, मिरचाई घाट व कंगन घाट पर बनाये गये लगभग एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 8:47 AM
पटना सिटी : गंगा तट पर बने खटालों को हटाने का अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी निगम सिटी अंचल की ओर से चलाया गया. अभियान के तहत पथरी घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, भद्र घाट, खाजेकलां घाट, लोहरवा घाट, गायघाट, हीरानंद साह घाट, मिरचाई घाट व कंगन घाट पर बनाये गये लगभग एक दर्जन खटालों को हटाया गया.
बताते चलें कि छठ के लिए गंगा घाट की तैयारियों का जायजा लेने निकले निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने निरीक्षण के दरम्यान गंगा घाट पर बने खटाल को हटाने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को दिया था. उसी के आलोक में सोमवार से अभियान शुरु किया गया है.

Next Article

Exit mobile version