पटना : पीएमसीएच में आपसी विवाद, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी में रविवार को कर्मचारी बड़ा बाबू के साथ हुई घटना ने अलग मोड़ ले लिया है. सामने आया है कि पीएमसीएच के बड़े बाबू का झगड़ा किसी दलाल के साथ नहीं, बल्कि इमरजेंसी में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर के साथ हुई है. दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 8:59 AM
पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी में रविवार को कर्मचारी बड़ा बाबू के साथ हुई घटना ने अलग मोड़ ले लिया है. सामने आया है कि पीएमसीएच के बड़े बाबू का झगड़ा किसी दलाल के साथ नहीं, बल्कि इमरजेंसी में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर के साथ हुई है. दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा था.
इसका खुलासा सुपरवाइजर की बहन अंबिया ने किया है. अंबिया ने पुलिस के समक्ष बताया कि विगत दिनों पीएमसीएच क्वार्टर में पुलिस ने कुछ लोगों को शराब पीते पकड़ा था, जिसमें सुपरवाइजर ने मदद की, इसके बाद बड़ा बाबू के निशाने पर सुपरवाइजर आ गया और उसी दिन से फंसाने की साजिश चल रही है.
गौरतलब है कि रविवार को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में तैनात बड़ा बाबू ने मुंह में पिस्टल रख कर जान से मारने की धमकी सुपरवाइजर पर लगाया है. इसके बाद मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया. मामले को लेकर हेल्थ सुपरवाइजर ने पीएमसीएच प्रशासन व पुलिस विभाग से इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की है. सुपरवाइजर का कहना है कि रविवार रात जिस समय घटना हुई वह सीसीटीवी फुटेज में कैद है.

Next Article

Exit mobile version