पटना : हर माह तीसरे मंगलवार को होगी ईओयू की क्राइम मीटिंग

पटना : राज्य सरकार आर्थिक, साइबर और शराब समेत अन्य सभी मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराधों पर नकेल कसने के लिए खासतौर से पहल शुरू की है. इसके तहत प्रत्येक महीने के तीसरे मंगलवार को सभी जिलों में एक विशेष क्राइम मीटिंग होगी, जिसमें सिर्फ इन्हीं अपराधों, इनके लंबित पड़े मामलों और मौजूदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:01 AM
पटना : राज्य सरकार आर्थिक, साइबर और शराब समेत अन्य सभी मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराधों पर नकेल कसने के लिए खासतौर से पहल शुरू की है.
इसके तहत प्रत्येक महीने के तीसरे मंगलवार को सभी जिलों में एक विशेष क्राइम मीटिंग होगी, जिसमें सिर्फ इन्हीं अपराधों, इनके लंबित पड़े मामलों और मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी.
यह क्राइम मीटिंग मौजूदा समय में एसपी की अध्यक्षता में होने वाली साप्ताहिक क्राइम मीटिंग की तरह ही होगी, लेकिन इसमें इओयू के एक अधिकारी अवश्य रूप से मौजूद होंगे. पुलिस मुख्यालय ने ऐसी पहली बार पहल की है.
जिले में आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की अपडेट स्थिति पर चर्चा होगी. अगर किसी मामले को सुलझाने में समस्या आ रही है, तो संबंधित इओयू के अधिकारी उनकी मदद भी करेंगे. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस नयी पहल को बकायदा पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपने प्रावधान में शामिल करनेके लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version