लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री से गुप्त मुलाकात संबंधी खबरों का किया खंडन

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख के साथ हुई गुप्त मुलाकात संबंधी खबरों को निराधार बताते हुए इसका खंडन किया है. लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा औरपूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ उनकी मुलाकातसे इनकार करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 7:01 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख के साथ हुई गुप्त मुलाकात संबंधी खबरों को निराधार बताते हुए इसका खंडन किया है. लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा औरपूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ उनकी मुलाकातसे इनकार करते हुए कहा कि बिहार के इन दोनों प्रमुख नेताओं से उनकी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.

दरअसल, एक प्रमुख न्यूज चैनलकेवेबसाइट में छपी रिपोर्ट केबतायागया था कि लालू प्रसाद यादव राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कमी की भरपाई करने की कवायद में जुट गये हैं और इसीकड़ी में पिछले दिनों मोदी कैबिनेट के मंत्री उपेंद्र कुशवाहा केसाथ उनकी गुप्त मुलाकातहुई थी. बिहार के इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच हुई इस कथित मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे थे.

मालूम हो कि बीत दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर लालू का साथ छोड़दियाथा और दोबारा से एनडीए में शामिल हो गये. जिसके बाद से राजद नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. इसी बीच 16 अक्टूबर को लालू यादव औररालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात की खबरें राजनीतिक चर्चा का विषय बन गयी.हालांकि दोनों नेताओं ने इस मुलाकात पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहींकहा . लेकिन, आज लालू यादव ने इस मुलाकात से इनकार कर दिया है. जिसके बाद बिहार में चर्चा का विषय बने इस मुलाकात परफिलहाल विराम लगतादिख रहा है.

ये भी पढ़ें…राबड़ी देवी इस बार करेंगी छठ पूजा : लालू यादव

Next Article

Exit mobile version