पटना : कलेक्ट्रेट घाट पहुंचने वाले बांस घाट के पास करेंगे पार्किंग

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुधवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, एलसीटी घाट एवं दीघा घाट का निरीक्षण किया. कलेक्ट्रेट घाट पहुंचने के लिए बन रही सड़क बांस घाट होते पहुंच रही है, जिसका काम शुरू हो गया है. बांस घाट से बनी इस सड़क के किनारे पर एक साथ 600 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:18 AM
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुधवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, एलसीटी घाट एवं दीघा घाट का निरीक्षण किया. कलेक्ट्रेट घाट पहुंचने के लिए बन रही सड़क बांस घाट होते पहुंच रही है, जिसका काम शुरू हो गया है. बांस घाट से बनी इस सड़क के किनारे पर एक साथ 600 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग हो पायेगी. बांस घाट की ओर से बनने वाली सड़क की चौड़ाई 50 फुट के आस-पास है.
जबकि बीच में जल जमाव का क्षेत्र है, जहां सड़क 20 फुट है. इस चौड़ाई को बढ़ा कर 30 फुट करने का निर्देश दिया गया है. श्री किशोर ने कहा कि घाटों की बैरिकेडिंग एवं अन्य कामों को 21 अक्तूबर तक किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाये. जिन घाटों पर संपर्क पथ बन रहे हैं और महेंद्रू घाट पर बनने वाले पीपा पुल का काम दीपावली तक पूरा कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के 101 छठ घाटों के लिए 21 टीमें बनी हैं.
हर टीम में एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं एक वरीय अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, ताकि सभी घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था हो सके. घाटों पर पहुंचने के लिए सभी पहुंच पथ के काम को तेज किया गया है और खतरनाक घाटों की सूची जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन घाटों पर बांस लगा कर वहां बैनर लगाया जाये कि इस घाट पर पूजा करने को नहीं जाएं.
नगर निगम की टीम घाटों के रख-रखाव का काम देखेगी. इधर जदयू के वरिष्ठ नेता व विधायक श्याम रजक ने अधिकारियों के साथ फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से छठ के एक दिन पहले घाटों पर बिजली, पार्किंग, गोताखोर और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version