पटना : नये उद्यमियों को बियाडा ने दिया दीवाली का तोहफा
पटना : व्यापार को अासान बनाने और राज्य के रैंकिंग में सुधार के लिए बियाडा ने पहली बार भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इसके तहत कुल 71 प्रस्ताव प्राप्त हुए. इन आवेदनों को 60 दिनों की निर्धारित समय सीमा में कार्यरूप देने के लिए मंगलवार को पीसीसी एक बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य, […]
पटना : व्यापार को अासान बनाने और राज्य के रैंकिंग में सुधार के लिए बियाडा ने पहली बार भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इसके तहत कुल 71 प्रस्ताव प्राप्त हुए. इन आवेदनों को 60 दिनों की निर्धारित समय सीमा में कार्यरूप देने के लिए मंगलवार को पीसीसी एक बैठक हुई.
इसमें स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक और टेक्सटाइल क्षेत्र की कुल 18 इकाइयों को 4.96 एकड़ जमीन के आवंटन पर सहमति बनी. इससे राज्य में कुल 9949.479 लाख रुपये का निवेश होगा. साथ ही प्रत्यक्ष रूप से 607 लोगों को रोजगार मिलेगा. खादी को बढ़ावा देने के लिए बियाडा ने सभी कर्मचारियों को दीवाली के अवसर पर खादी के कपड़े उपहार स्वरूप दिया.