युवक की गोली मार हत्या

दानापुर. जुए के अड्डे पर दो दोस्तों में हुआ था विवाद दानापुर : दीपावली की देर रात जुए के अड्डे के पास गोलीबारी में गौरव राज की मौत हो गयी. यह घटना थाने के बीबीगंज मैदा टोली में गुरुवार की देर रात हुई. पुलिस ने शुक्रवार को शव अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:17 AM

दानापुर. जुए के अड्डे पर दो दोस्तों में हुआ था विवाद

दानापुर : दीपावली की देर रात जुए के अड्डे के पास गोलीबारी में गौरव राज की मौत हो गयी. यह घटना थाने के बीबीगंज मैदा टोली में गुरुवार की देर रात हुई. पुलिस ने शुक्रवार को शव अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां नूतन देवी ने मोहल्ले के बंटी चौधरी समेत आधा दर्जन के विरुद्ध हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि बीबीगंज मैदा टोली निवासी प्रेम उपाध्याय का 20 वर्षीय पुत्र गौरव राज दीपावली की रात घर के समीप दोस्त जुआ खेला रहा था.
इसी बीच उसका दोस्त बंटी के साथ पिस्तौल को लेकर नोक-झोंक हो गया. इसी बीच बंटी ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी और गोली गौरव के सीने में जा लगी. गोली लगते ही गौरव गिर पड़ा. गौरव को उसके कुछ दोस्त अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक बताया, तो दोस्त उसे सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोस्त शव को उसके घर ले गये. इसके बावजूद पिता प्रेम उपाध्याय गौरव को कुर्जी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के लिए रात भर मैदा टोली में चक्कर लगाती रही. घटना से आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गौरव का पिस्तौल लेकर उसके दोस्त बंटी चौधरी ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से गौरव की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक गौरव 2014 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था. वह रोशन गिरोह का सदस्य था. उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुिलस शीघ्र ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा कर देगी.

Next Article

Exit mobile version