छठ की तैयारी. गेट नंबर 93 घाट का फैलाव, आज से बैरिकेडिंग, 1000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग
Advertisement
कलेक्ट्रेट घाट तक जाने के लिए तीन रास्ते
छठ की तैयारी. गेट नंबर 93 घाट का फैलाव, आज से बैरिकेडिंग, 1000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग पटना : कलेक्ट्रेट घाट पर जाने को लेकर तीन ओर से रास्ता तैयार किया जा रहा है. इसे अलग से एक जोन बनाया गया है. इसी तरह दीघा के गेट नंबर 93 घाट का फैलाव अधिक होने […]
पटना : कलेक्ट्रेट घाट पर जाने को लेकर तीन ओर से रास्ता तैयार किया जा रहा है. इसे अलग से एक जोन बनाया गया है. इसी तरह दीघा के गेट नंबर 93 घाट का फैलाव अधिक होने से जिला प्रशासन ने दोनों घाटों पर श्रद्धालुअों के लिए हरसंभव सुविधा देने का काम तेज कर दिया है. इन दोनों घाटों पर श्रद्धालु गाड़ी से जा सकते हैं. दोनों घाटों पर गाड़ी से उतरने के बाद लोगों को महज आधा किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा. पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. दोनों घाटों पर बड़ी संख्या में गाड़ियां आराम से लग जायेगी व कोई परेशानी नहीं होगी. घाट बड़ा होने से दोनों छोर पर अस्थायी थाने शनिवार से खुल जायेंगे. समाहरणालय घाट पर इमरजेंसी लाइट यानी लाइट टावर सिस्टम लगाया जायेगा. इसकी रोशनी एक किमी तक को कवर करेगी.
दोनों घाटों पर व्यवस्था
समाहरणालय घाट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल
सीसीटीवी, दोनों सड़क के किनारे कुछ दूरी तक पर्दा लगाया जायेगा
जिला व पुलिस कंट्रोल रूम, पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस व एनसीसी के छात्र
महिला पुलिस की तैनाती, घाट व वाच टावर पर
शौचालय, चेंजिग रूम बन कर तैयार, पानी के लिए पंप
साउंड सिस्टम, जिसके माध्यम से चलता रहेगा जिला प्रशासन का अपील
यह दिया गया निर्देश
महेंद्रू स्थित रेलवे कार्यालय से घाट की ओर जोड़नेवाले रास्ते पर ग्रिल लगाने का कार्य किया जा रहा है. सेक्टर पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पटना को रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि छठ पर्व तक ग्रिल का निर्माण कार्य
स्थगित रहे, ताकि व्रतियों को परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement