तेजस्वी ने कसा नीतीश पर बड़ा तंज, कहा- जनता को इतना बेवकूफ क्यों समझते हैं

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से कहा है कि वह जनता को बेवकूफ क्यों समझते हैं. नीतीश कुमार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दिये गये बयान को लेकर नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 12:00 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से कहा है कि वह जनता को बेवकूफ क्यों समझते हैं. नीतीश कुमार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दिये गये बयान को लेकर नीतीश कुमार हमलावर थे. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को बेवकूफ समझते हैं. उन्होंने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बढ़िया काम किया था तो नीतीश कुमार ने उन्हें हटाया क्यों.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ने कहा था कि मुख्यमंत्री रहते जीतन राम मांझी ने अच्छा काम किया था. नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर तेजस्वी ने निशाना साधा और कहा कि यदि जीतन राम मांझी बढ़िया काम कर रहे थे तो नीतीश कुमार ने उन्हें हटाने में पूरी ताकत क्यों लगा दी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री रहते नीतीश कुमार ने कहा था कि मांझी सरकार के द्वारा लिए जा रहे निर्णय बिहार को गर्त में धकेल देंगे और आज उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी के निर्णय को पलटने पर भी निशाना साधा और कहा कि यदि उनका कामकाज अच्छा था तो उनको हटाने के लिए राष्ट्रपति भवन तक परेड क्यों करनी पड़ी और क्यों उनके 34 फैसलों को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनते ही एक एक कर रद्द कर दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पैतृक गांव महकार गए थे. महकार में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जीतन राम मांझी के प्रति जमकर प्रेम दिखाया था. जीतन राम मांझी की उन्होंने काफी प्रशंसा भी की थी और कहा था कि मांझी जी ने जितना कुछ कहा है वह सब पूरा कर देंगे. नीतीश द्वारा जीतन राम मांझी की प्रशंसा किये जाने से कई लोग हैरत में भी पड़ गये थे. तेजस्वी यादव ने भी उसी मसले को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें-
बिहार कांग्रेस विधायकों को नीतीश से दूर रखने के लिए लालू ने बनायी नयी रणनीति, जानें

Next Article

Exit mobile version