Advertisement
पटना :केंद्रीय बल और बिहार पुलिस ने मनाया स्मृति दिवस
पटना : बिहार पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल की सभी इकाइयों ने अपने मुख्यालय में स्मृति दिवस मनाया. बिहार पुलिस के डीजीपी पीके ठाकुर ने शनिवार की सुबह बीएमपी-5 में स्मृति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों की कुर्बानी को याद किया. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज […]
पटना : बिहार पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल की सभी इकाइयों ने अपने मुख्यालय में स्मृति दिवस मनाया. बिहार पुलिस के डीजीपी पीके ठाकुर ने शनिवार की सुबह बीएमपी-5 में स्मृति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों की कुर्बानी को याद किया. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज समेत अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे.
सीआरपीएफ के कमांड कार्यालय में आईजी एमएस भाटिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सीआरपीएफ के गौरवपूर्ण इतिहास का विस्तार से वर्णन किया. साथ ही इस दिवस की महत्ता और प्रासंगिकता का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर, 1959 को सीआरपीएफ ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी आक्रमण झेला था. सीआरपीएफ में सर्वोच्च बलिदान की भावना और इसकी संकल्प शक्ति इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षर में लिखी गयी है. इस दौरान डीआईजी हरि शंकर मल्ल, कमांडेंट करुणा राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.सीआइएसएफ के पटना स्थित पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में भी स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान डीआईजी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement