Advertisement
बिहार : दहेज प्रथा के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगी यह फिल्म
दहेज प्रथा व बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता का प्रयास पटना : परंपरा फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार को ‘दहेज लेना पाप है’ फिल्म की शूटिंग जदयू कार्यालय के समीप वीरचंद पटेल पथ पर हुई, जिसका शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया और कहा कि मुख्यमंत्री […]
दहेज प्रथा व बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता का प्रयास
पटना : परंपरा फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार को ‘दहेज लेना पाप है’ फिल्म की शूटिंग जदयू कार्यालय के समीप वीरचंद पटेल पथ पर हुई, जिसका शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मद्य निषेध कार्यक्रम सफल होने के बाद अब समाज में समरसता लाने के लिए दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे सभी लोगों ने स्वीकार किया है.
परंपरा फाउंडेशन के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दहेज आज समाज में सबसे बड़ा अभिशाप है. इसे दूर कर समाज को कलंकित होने से बचाने के लिए हमलोग इस फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर कलाकार सुमित बाबा, ज्योति सिंह, राहुल राज, राज कुमार निराला, सन्नी कुशवाहा, छोटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement