दानापुर में गंगा घाटों पर गंदगी का अंबार
लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर नगर पर्षद व छावनी परिषद प्रशासन द्वारा गंगा घाटों की सफाई कार्य धीमी गति से किया जा रहा . अभी तक नगर के सड़कों से लेकर गंगा घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंगा घाटों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में नगर […]
लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर नगर पर्षद व छावनी परिषद प्रशासन द्वारा गंगा घाटों की सफाई कार्य धीमी गति से किया जा रहा . अभी तक नगर के सड़कों से लेकर गंगा घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंगा घाटों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में नगर पर्षद प्रशासन व छावनी प्रशासन जुटा हुआ है. पीपा पुल घाट से लेकर इमलीतल घाट तक गंगा का मुख्य धारा काफी दूर चल गया है. इससे धोबी टोला, कागजी मुहल्ला, इमलीतल घाट व गोला घाट से गंगा का जलस्तर दूर चला गया है. इससे व्रतियों को अर्ध्य देने के लिए करीब एक किमी दूर पैदल चलना पड़ेगा. बालू के रेत पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आवागमन का रास्ता नहीं बनाया गया है.
वही चौधराना घाट, दलदली घाट, वनपर टोली घाट, नारियल घाट, बीएस कॉलेज घाट, चाई टोला , राजपूतना घाट , बाबू साहेब घाट, नासरीगंज घाट , हथुआ इन्वलेव घाट , स्कूल रोड घाट, रामजीचक घाट पर दलदल व गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि पर्षद क्षेत्र के सभी घाटों पर युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है और दलदल घाटों पर बालू भरा बोरा बिछाया जा रहा है. गंगा नदी में बांस से बैरिकेटिंग किया जा रहा है.
वहीं छावनी के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी ने बताया कि युद्धस्तर पर सफाई कराया जा रहा है.पीपा पुल घाट से इमलीतल घाट तक गंगा का जलस्तर दूर चला गया है. इसके बाद भी घाटों की सफाई के साथ पहुंच पथ की सफाई के साथ मरम्मत किया जा रहा है.