कैट का एडमिट कार्ड 25 से होगा डाउनलोड
पटना : देश भर के आईआईएम में दाखिले के लिए कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) का आयोजन 26 नवंबर को किया जायेगा. इस परीक्षा के लिए 25 व 26 अक्तूबर को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. आईआईएम की वेबसाइट iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. हालांकि पूर्व में 17 व 18 अक्तूबर को कैट […]
पटना : देश भर के आईआईएम में दाखिले के लिए कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) का आयोजन 26 नवंबर को किया जायेगा. इस परीक्षा के लिए 25 व 26 अक्तूबर को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. आईआईएम की वेबसाइट iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
हालांकि पूर्व में 17 व 18 अक्तूबर को कैट का एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की गयी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से तिथि बढ़ा दी गयी है. इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ कर रहा है. देश भर के विभिन्न राज्यों व शहरों में आईआईएम द्वारा हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (अॉनलाइन) होती है. इस परीक्षा के परसेंटाइल के आधार पर विभिन्न प्राइवेट व अन्य प्रबंधन संस्थानों में भी दाखिला लिया जाता है.