22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व पर खूब वायरल हो रहे वीडियो, सोशल मीडिया पर वीडियो भेज कर भावनाएं व्यक्त कर रहे लोग, देखें वीडियो

पटना : छठ पर्व को लेकर पूरे सूबे में भक्तिमय माहौल तैयार हो गया है. 24 अक्तूबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर लोग छठ पर्व की तैयारी में लग गये हैं. जो लोग दूरदराज में हैं और किन्हीं कारणों से नहीं आ रहे हैं, वे भी तस्वीर, मैसेज और वीडियो […]

पटना : छठ पर्व को लेकर पूरे सूबे में भक्तिमय माहौल तैयार हो गया है. 24 अक्तूबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर लोग छठ पर्व की तैयारी में लग गये हैं. जो लोग दूरदराज में हैं और किन्हीं कारणों से नहीं आ रहे हैं, वे भी तस्वीर, मैसेज और वीडियो भेज कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो उनकी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम है. सूबे में रहनेवाले भी एक-दूसरे को तस्वीर, मैसेज और वीडियो भेज कर खुशियां बांट रहे हैं. आइए देखते हैं वायरल हो रहे वीडियो…

चंपारण टॉकीज के बैनर तले बने छठ पर्व का दूसरा संस्करण अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुख्य किरदार निभानेवाले क्रांति प्रकाश झा ने कहा है कि दूसरे संस्करण को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शारदा सिन्हा की आवाज में आया पहला संस्करण ‘पहिले पहिल हम कइली छठी मइया व्रत तोहार…’ का दूसरा संस्करण ‘कबहूं ना छूटी छठ…’ अब खूब वायरल हो रहा है. इस बार इस वीडियो में भोजपुरी गायक भरत शर्मा के साथ अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज दी है. वायरल वीडियो के बाबत क्रांति प्रकाश कहना है कि लोगों से मिले रिस्पांस को लेकर बहुत खुशी हो रही है. पहला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लोगों को भी इस बार भी उम्मीद थी कि और एक अच्छा वीडियो आयेगा. लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. आपलोगों को स्नेह, प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी नानी छठ किया करती थीं. छठ की हमारी यादें उनसे ही जुड़ी हैं. छठ ही एक ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते सूर्य को भी सभी प्रणाम करते हैं. यह प्रमाणित करता है कि डूबनेवाले का उदय भी निश्चित है.

चंपारण टॉकीज का पहला वीडियो भी खूब हुआ था वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=wWfr72uBAHQ

वहीं, भोजपुरिया सांस्कृतिक जागरण ने भी छठ महापर्व को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया है. ‘धिया-पुता’ नाम की इस शॉर्ट फिल्म में सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में हैं. यह वीडियो अभी हाल ही में यू-ट्यूब पर डाला गया है. पुरुआ प्रोडक्शंस के बैनर तले बने इस शॉर्ट फिल्म में को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

सोशल मेला के बैनर तले भी बनाया गया छठ पर्व का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें दूरदराज काम करनेवाले बिहारी युवक का छठ पर्व पर नहीं आ पाने और उससे जुड़ी भावनाएं खूबसूरत तरीके से फिल्मांकित की गयी हैं. इस वीडियो को भी एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

‘नादान परिंदे घर आजा’ नाम से बना यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 1,176,098 लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि चार दिवसीय छठ महापर्व के बीच ही नौकरी ज्वाइन करने के लिए जाना है. घर वाले काफी समझाते हैं कि अगले साल छठ में आना, तुम्हारी कमाई के पैसे से ही अगले साल खूब धूमधाम से छठ होगा. लेकिन, अगले साल घर नहीं आ पाने की स्थिति में छठ पर्व की यादें संजोते हुए बीते दिनों को याद कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें