तेजस्वी ने ट्वीट कर अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्वडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोआज जन्मदिन की बधाइयांदी.तेजस्वी यादवकायह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल,अमितशाह को तेजस्वीयादवका बधाई कम, तंज ज्यादा था. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्वडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोआज जन्मदिन की बधाइयांदी.तेजस्वी यादवकायह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल,अमितशाह को तेजस्वीयादवका बधाई कम, तंज ज्यादा था. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केइस ट्वीट पर यूजर्स कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चारा घोटाला को लेकर लालू यादव पर भी निशाना साधते दिख रहे है. वहीं कुछ लोगों ने तेजस्वी के शिक्षा को लेकर भी उनपर हमला किया है.
A very happy birthday to Sh. Amit Shah Ji. May he be blessed with good health,success & his wealth multiply 256000000 times.(16000*16000)
#HBDayAmitShah— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2017
तेजस्वी ने ट्वीट किया, अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत, सफलता दे और उनकी दौलत 256000000 गुना बढ़ जाएं.’ तेजस्वी के इस ट्वीट परकई यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएंदीहै. देखियें…
9th tak multiply n devide hi sikhate h,12th tk padha hota to integration n differentiation v sikh gya hota…
— Avinish Tiwari 🚩 (@avinish_tiwari) October 22, 2017
— My Heart Stop Beating .Bharat Mata Ki Jai. (@ArunDehingia) October 22, 2017
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे और अब उनके बेटे जय शाह पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को 53 साल के हो गयेहै. इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी वैरिफाइड अकाउंट्स से मिली शुभकामनाओं के जवाब में धन्यवाद कहा, लेकिन तेजस्वी का यह ट्वीट वह नजरअंदाज कर गये.
ये भी पढ़ें… तेजस्वी के ट्वीट के बाद लालू ने किया ये ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल