ट्रेन पकड़ने के दौरान महिला के गले से चेन खींच भागा चोर
पटना : महेंद्रू की रहनेवाली शकुंतला देवी आरा जाने के लिए रविवार की सुबह जंक्शन पहुंची. सुबह 9:00 बजे पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म-आठ पर खड़ी थी. इस ट्रेन में चढ़ने के क्रम में किसी ने गले से चेन व मंगलसूत्र खींचा और भागने लगा. चेन खींचने के बाद शकुंतला देवी ने शोर मचाया, लेकिन प्लेटफॉर्म […]
पटना : महेंद्रू की रहनेवाली शकुंतला देवी आरा जाने के लिए रविवार की सुबह जंक्शन पहुंची. सुबह 9:00 बजे पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म-आठ पर खड़ी थी. इस ट्रेन में चढ़ने के क्रम में किसी ने गले से चेन व मंगलसूत्र खींचा और भागने लगा. चेन खींचने के बाद शकुंतला देवी ने शोर मचाया, लेकिन प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ होने की वजह से चोर भागने में सफल हो गया.
शकुंतला देवी के पति शैलेंद्र कुमार शर्मा ने जंक्शन स्थित जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला के पति शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 20 ग्राम का चेन के साथ-साथ मंगलसूत्र चोर खींच कर भाग गया है.
हालांकि, चेन खींचने के क्रम में मंगलसूत्र का आधा हिस्सा प्लेटफॉर्म पर ही गिर गया और आधा हिस्सा चोर ले भागा. जीआरपी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.