8 नवंबर को मोदी सरकार के खिलाफ रैली करेंगे लालू
पटना : बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नोटबंदी की विफलता के खिलाफ इसे लागू किए जाने के दिन आगामी आठ नवंबर को राज्यव्यापी रैली करेगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी की विफलता के खिलाफ उनकी पार्टी आगामी आठ नवंबर को राज्य स्तर पर रैली […]
पटना : बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नोटबंदी की विफलता के खिलाफ इसे लागू किए जाने के दिन आगामी आठ नवंबर को राज्यव्यापी रैली करेगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी की विफलता के खिलाफ उनकी पार्टी आगामी आठ नवंबर को राज्य स्तर पर रैली का आयोजन करेगी.
लालूयादव ने कहा कि वह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से आगामी आठ नवंबर को पूछेंगे कि 500 और 1000 रुपये के नोट को जानबूझकर बंद किये जाने से आम जनता को क्या लाभ पहुंचा. लालू ने आरोप लगाया कि नोटबंदी ने छोटे कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया. लाखों लोगों को बैंक के बाहर पुराने नोट बदलने के लिए घंटों खड़े रहने को मजबूर होना पड़ा. इस निर्णय के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है.
उल्लेखनीय है कि लालू ने गत 27 अगस्त को भाजपा भगाओ, देश बचाओ नारे के साथ केंद्र सरकार और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में राजग की नयी सरकार बनाने पर मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में महारैली का आयोजन किया था.