दो आरोपित भेजे गये जेल, राजीव नगर गैंगरेप मामले में पीड़िता का बयान हुआ दर्ज
पटना: राजीव नगर गैंगरेप केस में पीड़िता का बयान सोमवार की देर शाम न्यायालय में दर्ज कराया गया. इसके साथ ही इस मामले में पकड़े गये दो आरोपित अभिजीत व रौशन को जेल भेज दिया गया है. इन दोनों पर शराब एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब इन दोनों […]
पटना: राजीव नगर गैंगरेप केस में पीड़िता का बयान सोमवार की देर शाम न्यायालय में दर्ज कराया गया. इसके साथ ही इस मामले में पकड़े गये दो आरोपित अभिजीत व रौशन को जेल भेज दिया गया है. इन दोनों पर शराब एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब इन दोनों को पकड़ने के लिए इनके राजीव नगर स्थित घर पर छापेमारी की थी, तो 250 शराब की बोतलें भी बरामद की थीं.
ये दोनों शराब के सप्लायर भी थे. खास बात यह है कि ये लोग शराब को इस तरह से पांच पीस और नौ पीस का ऐसा पैक करते थे कि नजदीक से भी देखने पर ऐसा लगता था जैसे की टाइल्स लेकर जा रहे हैं. दूसरी ओर इस मामले में फिलहाल पुलिस को बाबा चौक के चार युवकों शंकर, छोटू, राजू और ऋषभ की तलाश है. पुलिस को अभी फाइनल मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं मिली है.
डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और पकड़े गये दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.