पकड़े गये पांच छात्र, 37 पुड़िया बरामद, सब्जीबाग की चंबल घाटी में बिकता है ब्राउन शुगर

पटना : सब्जीबाग की चंबल घाटी में ब्राउन शुगर बिकती है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पीरबहोर पुलिस ने ब्राउन शुगर पीने वाले पांच छात्रों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से 37 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. हालांकि पुलिस के हाथ ब्राउन शुगर बेचने वाले तस्कर नहीं लगे हैं. जबकि उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 8:49 AM

पटना : सब्जीबाग की चंबल घाटी में ब्राउन शुगर बिकती है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पीरबहोर पुलिस ने ब्राउन शुगर पीने वाले पांच छात्रों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से 37 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. हालांकि पुलिस के हाथ ब्राउन शुगर बेचने वाले तस्कर नहीं लगे हैं. जबकि उन छात्रों ने पुलिस को यह जानकारी दे दी है कि उन लोगों ने किससे ब्राउन शुगर लिया था.

पकड़े गये छात्रों में ऋषभ कुमार, रितेश कुमार, गौतम, अभिषेक व राहुल (काल्पनिक नाम) शामिल हैं. ऋषभ कुमार फिलहाल जालंधर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्ट टू का छात्र है और वह दीवाली में पटना स्थित अपने घर आया हुआ था. इसके दादा पीएमसीएच में ही क्लर्क हैं और वह पीएमसीएच क्वार्टर में ही रहता है. रितेश कुमार ने देहरादून इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की परीक्षा पास कर ली है. इसके अलावा अन्य तीनों भी छात्र हैं, जो इन लेागों के दोस्त हैं. इन सभी को खजांची रोड से पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा.

सहोदर भाइयों से खरीदी थी ब्राउन शुगर
छात्रों ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि इन लोगों ने सब्जीबाग चंबल घाटी के सार्जन और टार्जन सहोदर भाइयों से ब्राउन शुगर खरीदी है. एक पुड़िया की कीमत 80 रुपये है. उन्होंने इतनी मात्रा में उससे इसलिए खरीदी क्योंकि उन लोगों को दाम कम पड़ा और उसे लेकर राजगीर घूमने जाना था. जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पायी है. यह स्पष्ट हो चुका है कि सब्जीबाग की चंबल घाटी में ब्राउन शुगर बेची जाती है.
जालंधर में ही पढ़ने के दौरान लगी थी लत : ऋषभ सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई जालंधर में ही करता है और उसे ब्राउन शुगर की लत वहीं लगी थी. उसके अनुसार पंजाब में ब्राउन शुगर आसानी से उपलब्ध हो जाता है और उसके अधिकांश दोस्त इसका नशा करते हैं. इस नशे का असर आधे घंटे तक रहता है. वे लोग उसे फिर से सिगरेट में
भर कर लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version