मार्च तक 19 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा हुई. बैठक में श्री मोदी ने चालू वित्तीय वर्ष के बचे पांच माह में लगभग 19 लाख परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि एलपीजी का इस्तेमाल किये जाने एवं विद्युत की पर्याप्त […]
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा हुई. बैठक में श्री मोदी ने चालू वित्तीय वर्ष के बचे पांच माह में लगभग 19 लाख परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
कहा कि एलपीजी का इस्तेमाल किये जाने एवं विद्युत की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति के कारण किरासन पर निर्भरता कम हो गयी है. बैठक में जानकारी दी गयी कि चालू वित्तीय वर्ष में 21.72 लाख परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है.