प्लेटलेट्स काउंट जीरो: अब डेंगू हुआ तो बेहद गंभीर हो सकते हैं परिणाम

पटना: डेंगू अब गंभीर रूप लेता जा रहा है. इस बीमारी के कारण कुछ जिंदगियां मौत की आगोश में समा चुकी हैं. कई मरीज गंभीर स्थिति में अपना इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी में मरीज के खून में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं जिसे नियंत्रित करना चुनौती बन गया है, क्योंकि शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 9:25 AM
पटना: डेंगू अब गंभीर रूप लेता जा रहा है. इस बीमारी के कारण कुछ जिंदगियां मौत की आगोश में समा चुकी हैं. कई मरीज गंभीर स्थिति में अपना इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी में मरीज के खून में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं जिसे नियंत्रित करना चुनौती बन गया है, क्योंकि शहर के ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स खत्म हो चुके हैं. हालांकि रेडक्रॉस व एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स है, लेकिन वहां भी स्टॉक सीमित है. अब सिर्फ सहारा है तो डॉक्टर की दवा और भगवान की दुआ का.
यहां 10 दिनों से नहीं बन रहा प्लेटलेट्स : राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के ब्लड बैंक में बी निगेटिव और एबी निगेटिव ग्रुप के लिए पिछले 10 दिनों से प्लेटलेट्स नहीं बने हैं, क्योंकि यहां इन ग्रुप का ब्लड पूरी तरह से खत्म हो गया है. अगर संबंधित ग्रुप के डोनर ब्लड डोनेट करते हैं तो प्लेटलेट्स तुरंत बना लिया जायेगा. स्थिति यह थी कि सोमवार दोपहर तक अस्पताल में एक भी यूनिट प्लेट्लेटस नहीं था, ऐसे में प्लेटलेट्स के कारण 15 मरीज को लौटना पड़ गया. पैथोलॉजिस्ट विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि प्लेटलेट्स की समस्या पिछले 15 दिनों से चल रही है, लेकिन सोमवार को प्लेटलेट्स पूरी तरह से खत्म हो गयी, हालांकि मंगलवार तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जायेगी. रेडक्रॉस और महावीर अस्पताल के ब्लड बैंक में तीन से चार दिन तक का ही स्टॉक बचा हुआ है. ऐसे में अगर स्थिति नहीं सुधरी तो डेंगू के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पीएमसीएच में पूरी तरह प्लेटलेट्स खत्म हो गया है.
प्राइवेट पैथोलॉजिस्ट का बढ़ गया चार्ज
शहर के निजी अस्पताल और प्राइवेट ब्लड बैंक के अलावा कई पैथोलॉजिस्ट सेंटर संचालित हो रहे हैं. सरकारी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी का फायदा ये प्राइवेट ब्लड बैंक उठा रहे हैं. यहां एक यूनिट प्लेटलेट्स चढ़वाने के लिए पीड़ितों को 10 से 15 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. शहर के ब्लड बैंकों द्वारा अपने अनुसार अलग-अलग मूल्य निर्धारित किया गया है.
क्या है प्लेटलेट्स
यह खून का तत्व है, जो खून का थक्का जमाने का काम करता है. इसकी संख्या स्वस्थ व्यक्ति में डेढ़ लाख से चार लाख तक होती है. 10 हजार से कम या 10 लाख से ज्यादा होने पर नाक, छोटी व बड़ी आंत तथा त्वचा से ब्लीडिंग होने लगती है, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है. डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स कम होते हैं. अन्य बीमारियों में प्लेटलेट्स कम होने की बात भी डॉक्टर मान रहे हैं.
पीएमसीएच में फिर मिले 13 डेंगू व 3 चिकेनगुनिया के मरीज
सोमवार को पीएमसीएच के ओपीडी में परीक्षण के बाद डेंगू के 13 नये मरीज पाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक पटना के सात मरीज हैं. पटना शहर में जिन इलाकों में मरीज पाये गये हैं उसमें पाटलिपुत्र, हनुमान नगर, मैनपुरा, बोरिंग रोड, कुम्हरार, कंकड़बाग व पटना सिटी शामिल हैं. अन्य आठ मरीज गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर हैं. रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीज से लोग दहशत में हैं. वहीं पीएमसीएच आनेवाले मरीजों का कहना है कि जिलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज नहीं मिल रहा है. वहां के डॉक्टर पीएमसीएच रेफर कर रहे हैं. इसके अलावा 3 चिकेनगुनिया व एक जेई के मरीज मिले.
पीएमसीएच का दावा
खत्म होगी प्लेटलेट्स की कमी
पटना. डेंगू से पीड़ित मरीजों को मंगलवार यानी आज से प्लेटलेट्स के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. पीएमसीएच के ब्लड बैंक में ही प्लेटलेट्स उपलब्ध हो जायेंगे. यह दावा पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन का है.

दरअसल डेंगू के बढ़ते मरीज और उनकी तुलना में प्लेटलेट्स की कमी के चलते मरीजों की जान खतरे में है. पीएमसीएच में रोजाना 10 से 15 मरीज बिना प्लेटलेट्स के लौट रहे थे. इसके अलावा डेंगू कीट भी खत्म हो गयी. इसको देखते हुए प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता की देखरेख में जय प्रभा ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 38 लोगों से करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ. इसके अलावा 500 रैपिड कीट भी मंगाये गये. ऐसे में पीएमसीएच प्रशासन का दावा है कि अब मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं, आईजीआईएमएस अस्पताल में तीन से चार दिन बाद स्टॉक खत्म हो जायेंगे.
इसके बाद वहां पर भी मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना पड़ सकता है. मजे की बात तो यह है कि आईजीआईएमएस आदि अस्पतालों की ओर से रक्तदान कैंप का आयोजन भी नहीं किया गया है ऐसे में वहां पहले से ही खून की कमी चल रही है, नतीजा डेंगू मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
शहर के ब्लड बैंक, जहां मिलते हैं प्लेटलेट्स
पीएमसीएच
महावीर ब्लड बैंक
रेडक्रॉस, कुर्जी ब्लड बैंक
आईजीआईएमएस ब्लड बैंक
जयप्रभा ब्लड बैंक

Next Article

Exit mobile version