17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कांग्रेस, वामदल, ममता से नोटबंदी, जीएसटी के विरोध में आंदोलन छेड़ने की अपील की

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से नोटबंदी और जीएसटी की कथित विफलता के विरोध में आगामी आठ नवंबर को आंदोलन छेड़ने की अपील की है.लालू ने नोटबंदी को विफल बताते हुए इसे लागू किये जाने के दिन आगामी आठ नवंबर को बिहार के सभी […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से नोटबंदी और जीएसटी की कथित विफलता के विरोध में आगामी आठ नवंबर को आंदोलन छेड़ने की अपील की है.लालू ने नोटबंदी को विफल बताते हुए इसे लागू किये जाने के दिन आगामी आठ नवंबर को बिहार के सभी जिलों में इसके विरोध में एक रैली के आयोजन की कल घोषणा की थी. पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित अपने आवास पर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी के कारण सैकडों लोगों की मौत हो गयी तथा अभी भी बहुत लोगों को दुर्गति झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू किये जाने के कारण बाजार प्रभावित हुआ है और व्यापार चौपट हो गया है. लालू ने नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था के चौपट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंहगाई बढ़ गयी है और चारों तरफ तबाही है. उन्होंने कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से नोटबंदी और जीएसटी की कथित विफलता के विरोध में आगामी 8 नवंबर को आंदोलन छेड़ने की अपील करते हुए कहा कि सभी दल अपने अपने राज्यों में रैली करें और जुलूस निकालें तथा धरने पर बैठकर विरोध प्रकट करें.

उल्लेखनीय है कि गत 27 अगस्त को लालू ने भाजपा भगाओ, देश बचाओ नारे के साथ केंद्र सरकार और महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर बिहार में राजग की नयी सरकार बनाने पर मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में महारैली का आयोजन किया था जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, जदयू के विक्षुब्ध नेता शरद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें-
लालू ने फोड़ा नया सियासी बम, कहा- सरकार में नीतीश कुमार पर हावी हैं सुशील मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें