16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बाल विवाह व दहेज प्रथा पर शिकंजा, टास्क फोर्स तैयार

नकेल : मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिये हैं निर्देश पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा पर शिकंजा के लिये सरकार गंभीर है. इसी क्रम में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसको लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये थे. […]

नकेल : मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिये हैं निर्देश
पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा पर शिकंजा के लिये सरकार गंभीर है. इसी क्रम में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसको लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये थे. महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉ एन विजय लक्ष्मी ने इसकी पुष्टि की है.
डॉ लक्ष्मी ने बताया कि चार स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स अब सक्रिय कर दिया गया है. सीधे जिलाधिकारी की निगरानी में यह सब हो रहा है. गांवों में, शहरों में बाल विवाह और दहेज प्रथा की सूचना भर पर टास्क फोर्स के सदस्य सक्रिय हो जायेंगे और कार्रवाई करेंगे.
जिला स्तरीय टास्क फोर्स में एसडीआे, पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व महिला हेल्पलाइन कार्यकर्ताअों को शामिल किया गया है. वहीं, अनुमंडल स्तर पर गठित टास्क फोर्स में एसडीअो, इंटर स्कूल के प्राचार्य, पुलिस अधीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रखंड स्तरीय टीम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स में मुखिया, पंचायत सेवक व समाज सेवी को शामिल किया गया है.
बाल िववाह और दहेज प्रथा पर नकेल कसने के लिए चार स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स को अब सक्रिय कर दिया गया है. सीधे जिलाधिकारी की निगरानी में यह सब हो रहा है.
डॉ एन विजय लक्ष्मी
प्रबंध निदेशक
– जिला स्तरीय टास्क फोर्स में एसडीआे, पुलिस पदाधिकारी, डीईओ व महिला हेल्पलाइन कार्यकर्ता शामिल
– ग्राम पंचायतों में मुखिया, पंचायत सेवक और समाज के प्रबुद्ध लोग संभालेंगे कमान
हर महीने समीक्षा तैयार होगी रिपोर्ट
बाल दिवस पर निकाली जायेगी साइकिल रैली
दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर आम लोगों को जगाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान का क्रम नहीं थमेगा. 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में साइकिल रैली और प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
प्रखंड और पंचायत स्तर तक पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके अलावा रोल मॉडल भी अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान को धार देंगे.
छठ घाटों पर चलेगा जागरूकता अभियान : छठ घाटों पर सभी जिलाधिकारी, सभी डीपीआरओ, नगर निगम के अधिकारी दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलायेंगे. समाज कल्याण विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अभियान से संबंधित चीजें उपलब्ध करा दी हैं. सीडी-डीवीडी के जरिये भी जागरूक किया जायेगा. लघु फिल्में भी दिखायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें