पटना: पटना में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक पोस्ट लगाया जायेगा. राज्य सरकार ने नगर विकास विभाग को पटना के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने की जिम्मेवारी दी गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा उन स्थानों को चिह्न्ति किया जायेगा, जहां ट्रैफिक पोस्ट लगाये जायेंगे. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सिगनल सिस्टम को लगाये जाने को लेकर डीपीआर तैयार की जायेगी.
पटना की सड़कों पर बढ़ते दबाव व पटना हाइकोर्ट द्वारा बार-बार दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप बुधवार को मुख्य सचिव एके सिन्हा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर विकास विभाग के सचिव एस सिद्धार्थ, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन व पुलिस महानिदेशक अभयानंद शामिल हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में प्रति वर्ष पांच हजार से अधिक वाहनों के दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने हर प्रमुख सड़क व चौराहों पर वाहनों के आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. बैठक में वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने, मार्केट व पटना जंकशन के साथ ही कंकड़बाग, बोरिंग रोड, बेली रोड में दानापुर तक ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने को लेकर विमर्श किया.