पटना : 9 डेंगू व 10 चिकनगुनिया के मरीज मिले

पटना : पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू ने हमला बोल दिया है. इस सीजन में अब तक करीब 750 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को पीएमसीएच के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग में 27 मरीजों के आये सैंपल में 9 नये लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. जबकि 10 चिकनगुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:45 AM
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू ने हमला बोल दिया है. इस सीजन में अब तक करीब 750 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को पीएमसीएच के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग में 27 मरीजों के आये सैंपल में 9 नये लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. जबकि 10 चिकनगुनिया के नये मरीज व एक जेई का मरीज मिला है. इन मरीजों का पीएमसीएच के अलावा शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पीएमसीएच सहित शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. पीएमसीएच में 10 बेड बनाया गया है जहां छह मरीज भर्ती है. वहीं चार अन्य गंभीर मरीज को इमरजेंसी और दो मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version