पटना : एनेस्थेसिया देने से डॉक्टर का इन्कार ऑपरेशन में 6 किलो का ट्यूमर निकला
पटना : पीएमसीएच में उस समय एक महिला की जान खतरे में पड़ गयी, जब उसे एनेस्थेसिया देने से डॉक्टर ने मना कर दिया. हालांकि, बाद में दूसरे डॉक्टर को बुला कर एनेस्थेसिया दिया गया. इसके बाद महिला का ऑपरेशन कर करीब छह किलो का ट्यूमर निकाला गया. वहीं, संबंधित डॉक्टर की इस लापरवाही की […]
पटना : पीएमसीएच में उस समय एक महिला की जान खतरे में पड़ गयी, जब उसे एनेस्थेसिया देने से डॉक्टर ने मना कर दिया. हालांकि, बाद में दूसरे डॉक्टर को बुला कर एनेस्थेसिया दिया गया. इसके बाद महिला का ऑपरेशन कर करीब छह किलो का ट्यूमर निकाला गया. वहीं, संबंधित डॉक्टर की इस लापरवाही की सूचना पीएमसीएच प्रशासन को दी गयी है. अस्पताल प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा रहा है.
वैशाली की महिला को किया गया था रेफर : वैशाली जिले की रहनेवाली चारू देवी (52) पिछले 15 सालों से थायरायड से पीड़ित है. चारू के बेटे ने बताया कि उसके इलाज के लिए दिल्ली व गुवाहाटी ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन को बोला.
महिला बिहार से थी इस लिए परिजन पटना लेकर आये, जहां सबसे पहले एनएमसीएच में दिखाया गया, वहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां सर्जरी विभाग ने उसे ईएनटी को रेफर कर दिया. इसके बाद महिला को ऑपरेशन करने की तारीख दी गयी. तय तारीख पर वे ऑपरेशन के लिए आये. ऑपरेशन में ट्यूमर मिला. फिलहाल मरीज स्वस्थ है.