पटना : मधुमेह से बचाव को 28 व 29 को जुटेंगे डॉक्टर
पटना : मधुमेह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को पकड़ ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं, इस बीमारी का जो सबसे बुरा पक्ष है वह यह कि यह शरीर में अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देती है. अब यह कम उम्र के लोगों में भी होना शुरू हो […]
पटना : मधुमेह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को पकड़ ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं, इस बीमारी का जो सबसे बुरा पक्ष है वह यह कि यह शरीर में अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देती है. अब यह कम उम्र के लोगों में भी होना शुरू हो गया है. यह कहना है
रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) बिहार चैप्टर के सचिव डॉ आनंद शंकर का. संस्था की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि आगामी 28 व 29 अक्तूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.