बाढ़ : आंगनबाड़ी सेविका चयन में चार को पीटा

बाढ़ : आंगनबाड़ी सेविका चुनाव में आयोजित आमसभा के दौरान बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत मनकौरा गांव में मंगलवार को चार बजे दिन में राजनीतिक दल के नेता के भाई ने सरेआम दबंगई दिखाते हुए उम्मीदवार आशा कुमारी और उसके तीन परिजनों की पिटाई की और धमकाया. वहीं हमलावरों ने पीड़िता को उम्मीदवारी वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:40 AM
बाढ़ : आंगनबाड़ी सेविका चुनाव में आयोजित आमसभा के दौरान बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत मनकौरा गांव में मंगलवार को चार बजे दिन में राजनीतिक दल के नेता के भाई ने सरेआम दबंगई दिखाते हुए उम्मीदवार आशा कुमारी और उसके तीन परिजनों की पिटाई की और धमकाया. वहीं हमलावरों ने पीड़िता को उम्मीदवारी वापस लेने का अल्टीमेटम दिया. इस संबंध में पीड़ित उम्मीदवार आशा कुमारी ने बताया कि उसने वार्ड नंबर पांच में नये आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद के लिए आवेदन किया था.
इस दौरान सीडीपीओ कार्यालय से पर्यवेक्षिका भी मौजूद थी. चयन में कुल तीन प्रत्याशी थी. आम सभा 11 बजे के बदले तीन बजे शुरू की गयी थी. इसके चयन को लेकर सामुदायिक भवन में आमसभा बुलायी गयी. जब वह सेविका पद के लिए पंजी में दस्तखत करने के लिए पहुंची इस दौरान एक राजनितिक संगठन से जुड़े बाढ़ जिलाध्यक्ष के भाई उमेश राम ने अपने समर्थकों ललन राम, शिवपूजन राम, रविशंकर राम, घुटो राम, दासो राम तथा सूरज राम के साथ मिलकर कागजात को छिनकर फाड़ दिया. विरोध करने पर उसे, उसके पति घनश्याम पंडित, भैसुर राधेश्याम पंडित, ससुर अवधेश पंडित, गोतनी पूनम देवी तथा भतीजी शतरूपा कुमारी को बीच बचाव के क्रम में लात घुसे से मारकर जख्मी कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ देर शाम को एएसपी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.

Next Article

Exit mobile version