सीमा सील, सघन जांच

पटना : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा चुनाव को लेकर पटना जिला की सीमा सील कर दी गयी है. सीमा से लेकर शहर के अंदर तक 159 चेकिंग प्वाइंट व 11 सीलिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. चेकिंग प्वाइंट पर बांस से बैरिकेडिंग की गयी है और दो सेक्शन फोर्स (दो पदाधिकारी व दस जवान)की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 4:38 AM

पटना : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा चुनाव को लेकर पटना जिला की सीमा सील कर दी गयी है. सीमा से लेकर शहर के अंदर तक 159 चेकिंग प्वाइंट व 11 सीलिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. चेकिंग प्वाइंट पर बांस से बैरिकेडिंग की गयी है और दो सेक्शन फोर्स (दो पदाधिकारी व दस जवान)की तैनाती की गयी है.

इन प्वाइंट पर बुधवार से ही चेकिंग शुरू हो गयी है. किसी भी वाहन को बिना चेक किये आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. आरा से दानापुर होते हुए पटना की ओर प्रवेश करने वालों को कई चेकिंग प्वाइंट से गुजरना होगा. गया व मसौढ़ी से आने वाले वाहनों को भी कई चेकिंग प्वाइंट से गुजर कर पटना में प्रवेश करना होगा. इसी प्रकार पटना-फतुहा रोड, पटना-हाजीपुर रोड में भी कई चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं.

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी : शहर से लेकर फतुहा तक 140 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों की मदद से शहर से लेकर फतुहा तक नजर रखी जा रही है. इसके लिए बने विशेष कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगा दी गयी है और एक-एक वाहनों और गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

चुनाव कार्य में लगे बल : भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बीएमपी, सैप, थाना व होमगार्ड भी लगाये जायेंगे.

टाल क्षेत्र में अश्वरोही दस्ता व एसटीएफ जवान लगाये जायेंगे. पटना साहिब, पाटलिपुत्र व मुंगेर लोकसभा चुनाव में अर्धसैनिक बल की 65 से अधिक कंपनियां लगायी जायेंगी. बताया गया कि इन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में बीएमपी, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, मध्य प्रदेश सैफ व बीएमपी की महिला कंपनी को लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीएमपी की 22, बीएसएफ की 12, एसएसबी की आठ, आइटीबीपी की सात, सीआरपीएफ की आठ, सीआइएसएफ की एक, मध्यप्रदेश सैप की सात व बीएमपी की एक महिला कंपनी को लगाया गया है.

महिला बटालियन वीमेंस कॉलेज में : पटना वीमेंस कॉलेज व वैसे मतदान केंद्र जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. वहां बीएमपी की महिला बटालियन की जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव कार्य के लिए पहले बीएमपी की महिला बटालियन की एक ही कंपनी मिली थी, लेकिन आवश्यकता को देखते हुए एक और महिला बटालियन को चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है. अतिरिक्त कंपनी की तैनाती कुम्हरार व दीघा विधान सभा क्षेत्रों में की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version