बुनियादी विद्यालयों में नियुक्त होंगे शिक्षक

पटना: बुनियादी विद्यालयों की अवधारणा को सामान्य स्कूलों में भी लागू किया जायेगा. इससे पहले बुनियादी विद्यालयों में अवधारणा के अनुरूप पाठ्यक्रम व शिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. फिर इसे चरणवार सभी बुनियादी विद्यालयों में लागू किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बुनियादी विद्यालयों की सुदृढ़ीकरण के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

पटना: बुनियादी विद्यालयों की अवधारणा को सामान्य स्कूलों में भी लागू किया जायेगा. इससे पहले बुनियादी विद्यालयों में अवधारणा के अनुरूप पाठ्यक्रम व शिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. फिर इसे चरणवार सभी बुनियादी विद्यालयों में लागू किया जायेगा.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बुनियादी विद्यालयों की सुदृढ़ीकरण के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन यह घोषणा की. बुधवार को दिन भर चली बैठक में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के निदेशक डीएम दिवाकर ने बुनियादी विद्यालयों के लिए अलग बोर्ड के गठन तथा शिक्षकों व विद्यार्थियों के बेहतर चयन व्यवस्था पर जोर दिया.

गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के रजिस्ट्रार राजेंद्र खिमानी ने कहा कि छात्रवास को ज्ञान का केंद्र भी बनाना चाहिए. कार्यशाला की अध्यक्षता केरल से आये गांधीवादी विचारक टी करुणाकरण तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी ने किया.

Next Article

Exit mobile version