बाहरी लोगों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश

पटना : निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी होने का दावा किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान कराने के लिए मतदान पार्टी बूथों के लिए रवाना हो गये हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पटना साहिब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 4:40 AM

पटना : निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी होने का दावा किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान कराने के लिए मतदान पार्टी बूथों के लिए रवाना हो गये हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पटना साहिब में विशेष इवीएम से मतदान होगा. इससे मतदान करने पर बाद में भी यह पता किया जा सकेगा कि व्यक्ति ने मतदान किया है या नहीं.

सात लोकसभा क्षेत्र के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात से चार बजे तक की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी क्षेत्र का मतदाता नहीं है तो वह उस क्षेत्र में नहीं रह सकता है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई निजी एकाउंट या ब्लॉग में चुनाव संबंधी किसी तथ्य को दर्ज करता है, तो उसे विज्ञापन की श्रेणी में नहीं माना जायेगा. इसके लिए उसे अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version