22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप यादव का सीएम नीतीश और सुशील मोदी पर बड़ा हमला, रोहतास की घटना पर मांगा इस्तीफा

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. मंगलवार को रोहतास जिले के दावथ में हुई रंगदारी मांगने गये अपराधियों की लोगों द्वारा पीट पीटकर की गयी हत्या का जिक्र करते हुए तेज […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. मंगलवार को रोहतास जिले के दावथ में हुई रंगदारी मांगने गये अपराधियों की लोगों द्वारा पीट पीटकर की गयी हत्या का जिक्र करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस घटना के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जीरो टॉलरेंस की बातें करने वाले नीतीश कुमार का जीरो टॉरलेन्स कहां है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के आतंकी हमले के बारे में कभी एक सिर के बदले दस सिर लाने का जो वादा किया था. पीएम के उस वादे का क्या हुआ? वो जवाब क्यों नहीं देते. कहां गया 56 इंच का सीना? बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पीएम के खुद के लोक सभा क्षेत्र बनारस के प्रतिष्ठित संस्थान बीएचयू में लड़कियों को पीटा गया, इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा उन्होंने.

तेज प्रताप यादव ने इस दौरान भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी तंज कसते हुए हमला बोला. तेज ने कहा कि सुशील मोदी किसी काम के आदमी नहीं हैं. वह न तो शंख फूंक सकते हैं और न ही मुरली यानी बांसुरी बजा सकते हैं. सुशील मोदी मेरे पिता लालू यादव के सेक्रेटरी रह चुके हैं. सुशील मोदी अब बिना वजह के लालू-लालू नाम का जाप करते रहते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि सुशील मोदी को बिहार में भ्रष्टाचार और बलात्कार नहीं दिखता है, सिर्फ लालू परिवार दिखता है. पहले अपना काम तो सही से करें सुशील मोदी और राज्य में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाएं. तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा राम नाम को आगे रखकर पूरे देश में दंगा फसाद कराती है. इन्हें रोकने के लिए हमलोग बिहार में अभियान चला रहे हैं, जल्द ही इनके कुकर्मों का पर्दाफाश करेंगे.

यह भी पढ़ें-
छठ : कठिन तपस्या का उत्सव है यह पर्व, आस्था में दिखता है सुख, समृद्धि और सामाजिक सद्भाव का संगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें