शरद ने जॉर्ज की परेशानी के हवाले से आधार का विरोध किया

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य और जदयू के बागी गुट के नेता शरद यादव ने गंभीर रुप से बीमार चल रहे समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज के बैंक खाते को आधार से जोड़ने में आयी परेशानी का हवाला देते हुए आधार की अनिवार्यता का आज विरोध किया. शरद यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि लंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:06 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य और जदयू के बागी गुट के नेता शरद यादव ने गंभीर रुप से बीमार चल रहे समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज के बैंक खाते को आधार से जोड़ने में आयी परेशानी का हवाला देते हुए आधार की अनिवार्यता का आज विरोध किया. शरद यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि लंबे समय से बीमार चल रहे फर्नांडीज अपनी पहचान साबित करने के लिये अंगूठा तक लगा पाने में समक्ष नहीं हैं. ऐसे में उनके बैंक खाते को आधार से जोड़ पाना मुमकिन नहीं हो पाने के कारण उनकी पत्नी लैला फर्नांडीज को हर तरफ गुहार लगानी पड़ रही है.

शरद यादव ने बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों की परेशानी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से बैंक खातों से लेकर मोबाइल फोन तक को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मुहिम के कारण खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल उन 70 फीसदी लाभार्थी परिवारों की गुजर बसर पर बुरा असर पड़ा है जो सूचना एवं संचार क्रांति से बिल्कुल अलग थलग हैं.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश में ऐसे लोगों की अधिसंख्य आबादी गरीबों के कल्याण की योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपने बैंक खाते खुलवाने या इन खातों को आधार से लिंक कराने की कतारों में लगी हुई है. इससे फर्नांडीज जैसे करोड़ाें पेंशनभोगी बुजुर्ग, विधवाओं और बीमार लोगों की परेशानी अकारण ही बढ़ गयी है.

शरद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ 27 अक्तूबर को मुंबई में साझा विरासत बचाओ सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें कांग्रेस, सपा, वामदल, राजद और राकांपा सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता शिरकत कर विपक्ष की एकता को मजबूत करेंगे. गुजरात चुनाव के बारे में यादव ने कहा कि जदयू विधानसभा चुनाव में वोटों के बिखराव को रोकने में कांग्रेस की हरसंभव मदद करेगी.

राज्यसभा की अपनी सदस्यता पर मंडराते खतरे के सवाल पर यादव ने कहा कि राज्यसभा सचिवालय ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिये आठ नवंबर तक का अंतिम मौका दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस समयसीमा में अपना जवाब दाखिल कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version