चंद मिनटों में मिलेगी राशि
पटना: सहकारी बैंकों के खाताधारियों को देश-विदेश से राशि चंद मिनटों में मिल जायेगी. सब्सिडी की राशि मिलने में भी देरी नहीं होगी. चेक क्लियर होने का इंतजार भी नहीं करना होगा. इसके लिए राज्य के सभी सहकारी बैंकों में आरटीजीएस व एनइएफटी सेवा शुरू की जायेगी. जून से जुलाई तक राज्य की 16 व […]
पटना: सहकारी बैंकों के खाताधारियों को देश-विदेश से राशि चंद मिनटों में मिल जायेगी. सब्सिडी की राशि मिलने में भी देरी नहीं होगी. चेक क्लियर होने का इंतजार भी नहीं करना होगा. इसके लिए राज्य के सभी सहकारी बैंकों में आरटीजीएस व एनइएफटी सेवा शुरू की जायेगी. जून से जुलाई तक राज्य की 16 व केंद्र की 22 शाखाओं में यह सेवा शुरू होगी.
इसके लिए रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंकों को सब मेंबरशिप दे दी है. निजी क्षेत्र की यश बैंक की मेंबरशिप से सहकारी बैंकों को सब मेंबरशिप मिली. एक वर्ष के लिए यश बैंक के साथ करार किया गया है.
अगले वर्ष से आरबीआइ से सीधे मेंबरशिप ले ली जायेगी. सेवा शुल्क के रूप में 10 से 25 रुपये तक की राशि का भुगतान करना होगा. इससे आधार नंबर जोड़ने में भी सुविधा होगी. इस योजना से सहकारी बैंकों के पांच लाख से अधिक खाताधारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही योजनाओं में भी पारदर्शिता आयेगी.