17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अधिकारियों पर होगी कार्रवाई नहीं मिल रही है पशुओं की दवा

आवंटन की सिर्फ 14.64% राशि खर्च पटना : राशि की उपलब्धता के बाद भी सूबे के पशुओं को दवा नहीं मिल रही है. पशु चिकित्सालयों में 42 तरह दवा उपलब्ध रहनी चाहिए. पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात खुलकर सामने आयी कि दवा मद में अबतक कुल आवंटित राशि का महज 14.64 […]

आवंटन की सिर्फ 14.64% राशि खर्च
पटना : राशि की उपलब्धता के बाद भी सूबे के पशुओं को दवा नहीं मिल रही है. पशु चिकित्सालयों में 42 तरह दवा उपलब्ध रहनी चाहिए. पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात खुलकर सामने आयी कि दवा मद में अबतक कुल आवंटित राशि का महज 14.64 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पाया है.
दवा मद में अबतक आवंटित 12.15 करोड़ में से मात्र 1 करोड़ 77 लाख 88 हजार ही खर्च हो पाया है. कई जिलों में तो कुछ भी राशि खर्च नहीं हो पायी है. पशुपालन निदेशक राधेश्याम साह ने सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि एक महीने के भीतर कम से कम 60 फीसदी राशि खर्च करने को कहा है.
राशि खर्च नहीं करने वालों के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी है. पिछले दिनों पशुपालन निदेशक की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि दवा मद में आवंटित राशि खर्च नहीं हो पा रही है. समस्तीपुर, छपरा, भोजपुर, सुपौल, मधेपुरा सहित कई जिलों में राशि खर्च हुई है लेकिन भागलपुर, सहरसा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली सहित आधा दर्जन जिलों में राशि खर्च ही नहीं हुई. सभी जिलों से कहा गया है कि दवा मद में एक माह के भीतर आवंटित राशि का 60 फीसदी खर्च करें.
राशि खर्च नहीं करने पर जिम्मेवार लोगों के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पशु चिकित्सालयों की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें