profilePicture

पटना : मकान में की चोरी फिर लगा दी आग

तीन लाख रुपये के गहने व कीमती सामान ले गये चोर दो फायर यूनिटों ने मशक्कत के बाद बुझायी आग पटना सिटी : आमतौर पर बंद मकान से ताला तोड़ चोरी करने की दर्जनों घटना सामने आयी हैं, लेकिन चोरी करने के बाद मकान में आग लगाने की घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:42 AM
तीन लाख रुपये के गहने व कीमती सामान ले गये चोर
दो फायर यूनिटों ने मशक्कत के बाद बुझायी आग
पटना सिटी : आमतौर पर बंद मकान से ताला तोड़ चोरी करने की दर्जनों घटना सामने आयी हैं, लेकिन चोरी करने के बाद मकान में आग लगाने की घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी रसीदा चक स्थित त्रिलोकी नगर में घटी है. चोरों ने मंगलवार की रात बंद मकान का ताला तोड़ा फिर चोरी करने के बाद लौटने के क्रम में एक कमरे में आग लगा दी, जिसने बाद में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
बुधवार की सुबह आग की लपटों को देख फायर ब्रिगेड को पड़ोसियों ने सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दो यूनिटों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग को बुझाया. इस घटना में लगभग दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. निजी कंपनी में काम करने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को वे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर स्थित ससुराल छठ पर्व में शामिल होने मकान में ताला बंद कर गये थे. बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि मकान में आग लग गयी है.
इसके बाद वे पत्नी नीतू देवी के साथ वहां से वापस घर आये. यहां देखा कि आग से घर के चौखट, दरवाजा, पलंग, दीवान, कुर्सी, टेबुल, फ्रिज, कपड़ा समेत अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये हैं. पीड़ित दंपति ने बताया कि चोरों ने घर के हर कमरे की तलाशी ली.
अलमारी, ट्रंक व बॉक्स में रखे कीमती सामान के साथ लगभग तीन लाख रुपये के गहने गायब हैं. दंपति ने बताया कि इस घटना में दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान हुआ है. पीड़ित ने इसकी शिकायत अगमकुआं थाना पुलिस से की है. अगमकुआं थाना पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. अभी कुछ नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version