आईजीआईसी : महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला मरीज की मौत हो गयी. डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एक जुट परिजनों ने अस्पताल परिसर व वार्ड में तोड़ फोड़ कर दी और इससे देर के लिए इलाज प्रभावित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला मरीज की मौत हो गयी. डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एक जुट परिजनों ने अस्पताल परिसर व वार्ड में तोड़ फोड़ कर दी और इससे देर के लिए इलाज प्रभावित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फटकार लगायी तो मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से पीड़ित एक महिला को दो दिन पहले आईजीआईसी में भर्ती किया गया. महिला का इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार को सुबह 11 बजे महिला की मौत हो गयी. इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि भर्ती मरीज को देखने के लिए सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आते थे. जूनियर डॉक्टर व नर्स के बदौलत महिला का इलाज चल रहा था. परिजनों ने कुर्सी, टेबल भी तोड़ दी. वहीं पुलिस ने जब फटकार लगायी तो परिजनों ने शव लेकर अपने घर को लौट गये.