पटना : अभिलेख भवन में भीषण आग, कंप्यूटर जले

पटना : बेली रोड में बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के अभिलेख भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. बुधवार को दिन में एक बजे हुई अभिलेख भवन के फर्स्ट फ्लोर पर प्रशासनिक ब्लॉक के कंप्यूटर शाखा में आग लग गयी. उक्त शाखा में 15 कंप्यूटर थे, जो आग से जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:45 AM
पटना : बेली रोड में बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के अभिलेख भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. बुधवार को दिन में एक बजे हुई अभिलेख भवन के फर्स्ट फ्लोर पर प्रशासनिक ब्लॉक के कंप्यूटर शाखा में आग लग गयी.
उक्त शाखा में 15 कंप्यूटर थे, जो आग से जल गये या फिर फायर ब्रिगेड की पानी की बौछार से खत्म हो गये. आग लगने के समय शाखा में कर्मचारी प्रतिदिन की तरह कार्यरत थे. अचानक ही फॉल्स सीलिंग जल कर नीचे रखे कागजात पर गिर गयी और फिर आग लग गयी. इसके बाद वहां रहे कर्मचारी तुरंत ही बाहर निकले.
हालांकि, उस भवन में फायर उपकरण रखे थे, लेकिन किसी कर्मचारी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे बुझाएं. क्योंकि, कोई प्रशिक्षित कर्मचारी भी वहां मौजूद नहीं था, जो उन उपकरणों का इस्तेमाल कर सके. कर्मचारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और उन लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया, तो तुरंत ही सभी लोग आ गये और आग पर काबू पाया गया. कर्मचारियों ने बताया कि कंप्यूटर के सर्वर में संभवत: आग लगने से यह घटना हुई है. केवल कंप्यूटर जला है, कोई विशेष कागजात या डाटा का नुकसान नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि कंप्यूटर रूम में फॉल्स सीलिंग किया गया था और अचानक ही जल कर गिर गया.
अभिलेख भवन के फर्स्ट फ्लोर पर कुछ फायर उपकरण लगे हुए थे. लेकिन, उन उपकरणों की नियमानुसार रिफलिंग नहीं करायी गयी थी. फायर उपकरण पर यह जानकारी दी गयी थी वह 23 दिसंबर, 2015 को लिये गये थे और 23 दिसंबर को उसका फिर से रिफलिंग कराने की तिथि अंकित थी. लेकिन, उसकी रिफलिंग नहीं करायी गयी थी.
अभिलेख भवन में अगलगी की घटना के बाद करीब ढाई बजे सचिवालय के विकास भवन में पशु व मत्स्य विभाग की सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी के कार्यालय में आग लग गयी. जिसमें कंप्यूटर व कुछ फर्नीचर जल गये.

Next Article

Exit mobile version