पटना : अस्पताल रहेंगे अलर्ट, कंट्रोल रूम को संभालेंगे अधीक्षक
पटना : छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित सभी शहरी अस्पतालों के प्रभारी, अधीक्षकों को कंट्रोल रूम की कमान खुद संभालने को कहा गया है. सिविल सर्जन सभी घाटों पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर जिलाधिकारी के वाट्सएप पर लिस्ट 26 की […]
पटना : छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित सभी शहरी अस्पतालों के प्रभारी, अधीक्षकों को कंट्रोल रूम की कमान खुद संभालने को कहा गया है. सिविल सर्जन सभी घाटों पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर जिलाधिकारी के वाट्सएप पर लिस्ट 26 की देर रात तक भेजने का निर्देश दिया गया है, जिसमें सभी चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व ड्यूटी की जगह अंकित रहे.
यह दिया निर्देश : पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित सभी अस्पतालों में चिकित्सक ड्यूटी पर रहें. दवाइयां इमरजेंसी में रखी जाएं. गंगा के घाटों पर मोबाइल एंबुलेंस रहे एवं गंगा में भी चिकित्सकों की गश्ती होती रहे.
चिकित्सकों के मोबाइल ऑन रहें. अधीक्षक व अस्पताल के प्रभारी खुद कंट्रोल रूम में ड्यूटी करें और जो भी डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहें, उनकी सूची बना कर जिलाधिकारी कार्यालय में भेज दें. अस्पतालों में एंबुलेंस रहें और कुछ निजी अस्पतालों से भी आपदा के लिए सहयोग लिया जाये, इसकी जिम्मेदारी पूर्व में ही सिविल सर्जन को दी गयी है. अस्पतालों में कम-से-कम 20 बेड इमरजेंसी में सुरक्षित रखे जाएं, जिन्हें आपदा के समय इस्तेमाल किया जाये.