पटना : घाट पर निजी अस्पतालों में फ्री इलाज, 10 में इमरजेंसी सुविधा
पटना : छठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिख रहा है. विभाग ने कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 10 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी की सुविधा मुहैया करायी है. अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है, तो एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को […]
पटना : छठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिख रहा है. विभाग ने कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 10 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी की सुविधा मुहैया करायी है.
अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है, तो एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को इन अस्पतालों में ले जाया जायेगा. इसको लेकर प्राइवेट अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं का इलाज भी नि:शुल्क किया जायेगा. वहीं, विभाग ने दानापुर से पटना सिटी तक 30 एंबुलेंस व छह वाटर एंबुलेंस की तैनाती की है.घाट पर 80 डॉक्टरों की टीम भी है.
कुर्जी से लेकर दानापुर अस्पताल तक को किया गया अलर्ट : जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ प्रमोद झा ने बताया कि दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल को अलर्ट किया गया है, इसी प्रकार कुर्जी अस्पताल में भी उपचार की पर्याप्त सुविधा की गयी हैं. पीएमसीएच और एनएमसीएच के अलावा अशोक राजपथ और पटना सिटी के निजी अस्पतालों के संचालकों को 10 बेड सुरक्षित रखने का आदेश दिया. एंबुलेंस में दवा, टेक्नीशियन के अलावा पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे.
पीएमसीएच व एम्स का खुला रहेगा ओपीडी
छठ पर्व को देखते हुए पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स अस्पताल में डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच में ओपीडी व इमरजेंसी दोनों ही आज यानी गुरुवार को खुला रहेगा.
वहीं, आईजीआईएमएस का ओपीडी आज बंद रहेगा. यहां सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी खुला रहेगा. 10 बेड श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त रखे गये हैं.