पटना : घाटों की तैयारी पूरी अपनी सुविधा से गंगा किनारे करें छठ
छठपूजा. शाम होते ही रोशनी से नहा गये गंगा के घाट, व्यवस्था भी दुरुस्त नहाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पसरी गंदगी सफाई के लिए फिर से चलाया गया अभियान पटना : छठपर्व पर राजधानी के गंगा घाट तैयार हो चुके हैं. आप सुविधा अनुसार किसी भी तैयार घाट पर छठपर्व मना सकते हैं. […]
छठपूजा. शाम होते ही रोशनी से नहा गये गंगा के घाट, व्यवस्था भी दुरुस्त
नहाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पसरी गंदगी
सफाई के लिए फिर से चलाया गया अभियान
पटना : छठपर्व पर राजधानी के गंगा घाट तैयार हो चुके हैं. आप सुविधा अनुसार किसी भी तैयार घाट पर छठपर्व मना सकते हैं. दीघा के जहाज घाट से लेकर पटना सिटी के महावीर घाट तक सफाई, सुरक्षा से लेकर अन्य सुविधाओं की पूरी तैयारी की जा चुकी है. कुल 101 घाटों पर छठपर्व का आयोजन किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक घाटों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन व पटना प्रमंडल के अधिकारी घाटों की मॉनीटरिंग में लगे हुए हैं.
वहीं नगर निगम व बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के आला अधिकारी सफाई व घाट निर्माण को फाइनल टच देकर हर प्रकार के काम को अंतिम अंजाम देने में लगे हैं. बुधवार की देर शाम तक अधिकारी व कर्मी घाट पर मौजूद होकर हर काम को पूरा करने में लगे हैं. वहीं बुधवार की शाम को लगभग सभी घाटों पर बेहतरीन लाइटों का इंतजाम कर दिया गया है. शाम होते ही घाटों की स्ट्रीट लाइट, डेकोरेटिव लाइटों को जला दिया गया, शाम होते ही घाट रोशनी से नहा गये.
लोगों के स्नान के बाद दोबारा साफ किये गये घाट : बुधवार की सुबह से ही गंगा किनारे छठ को लेकर श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया. स्नान के लिए दोपहर बाद तक लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद घाटों पर फिर से गंदगी पसर गयी.
विशेष कर घाट नंबर 93, 88, कुर्जी, कलेक्ट्रेट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, महावीर घाट व भद्र घाट पर विशेष भीड़ रही है. अत: सफाई अभियान भी लगातार जारी रहा. निगम की टीम विभिन्न घाटों पर काम करती रही. टीम बना कर डस्टबीन लेकर कर्मी घाट से कचरा उठाते रहे. कुल 700 से अधिक सफाई कर्मी लगाये गये थे. देर शाम तक घाटों को साफ कर दिया गया.
घाटों पर बनाये गये हैं विशेष डस्टबीन : नगर निगम ने गंगा घाटों पर विशेष डस्टबीन लगवाये हैं. उन पर पूजा सामग्री के बचे अवशेषों को डालने का आग्रह किया गया है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने अपील की गंगा किनारे कपड़े की डस्टबीन में लोग पूजा सामग्री के अवशेष डालें, ताकि कचरा न फैले. वहीं गुरुवार को सांध्य अर्घ देने के बाद रात में ही विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा.
अस्थायी तालाबों में भरा गया पानी
नगर निगम की ओर से अस्थायी घाटों में पानी भरने काम शुरू कर दिया गया. गुरुवार की सुबह तक बचे अस्थायी तालाबों में पानी भर दिया जायेगा. बुधवार की देर शाम नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी अधिकारियों को तालाब व गंगा घाटों की सफाई के लिए पहले से तय काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी जगहों के एप्रोच रोड पर भी लाइट की सुविधा बहाल रखने का निर्णय लिया गया.