छठ पूजा के बाद बिहार से लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों का किया प्रबंध, जानें

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ का उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने का साथ संपन्न हो गया है. इस दौरान बिहार से बाहर काम करने वाले लोग भारी संख्या में बिहार आये हुए हैं. अब उनके लौटने की बारी है. इसे लेकर रेलवे ने उनके लौटने के व्यापक प्रबंध किये हैं. विशेष गाड़ियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:41 AM

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ का उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने का साथ संपन्न हो गया है. इस दौरान बिहार से बाहर काम करने वाले लोग भारी संख्या में बिहार आये हुए हैं. अब उनके लौटने की बारी है. इसे लेकर रेलवे ने उनके लौटने के व्यापक प्रबंध किये हैं. विशेष गाड़ियों का परिचालन भी सुनिश्चित किया है. रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 27 अक्तूबर को रेलवे 11 विशेष गाड़ियों का परिचालन करने जा रहा है. खासकर उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किया है. जानकारी के मुताबिक 04405 दरभंगा और दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली पहली विशेष ट्रेन है. यह दरभंगा से 27 अक्तूबर को 12.00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.

साथ ही 04043 नंबर की विशेष ट्रेन गया से आनंद विहार के लिए चलायी जायेगी. इस ट्रेन का गया से प्रस्थान का समय 13:00 बजे है. यह ट्रेन भी आज ही के दिन रवाना होगी. रेलवे ने दरभंगा से अंबाला के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. 05549 नंबर की इस ट्रेन का परिचालन शाम में 20.45 बजे सुनिश्चित किया गया है. रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए 27 अक्तूबर को 12:45 बजे विशेष गाड़ी का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही रक्सौल से हावड़ा के लिए 03042 जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन शाम 19:45 बजे सुनिश्चित किया गया है. दरभंगा से अंबाला के लिए 05549 जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रात्रि 20:45 बजे सुनिश्चित किया गया है. सहरसा से कोलकाता के लिए 05538 विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन सहरसा से 16 बजे सुनिश्चित किया गया है. सोनपुर के सीनियर डीसीएम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा से आनंद विहार के लिए 04423 एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन रात्रि 20:30 बजे सुनिश्चित किया गया है.

यह भी पढ़ें-
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व, नीतीश-लालू ने दिया अर्घ्य, देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version