छठ पूजा हो गयी, अब दिल्ली जाकर ED के सामने पेश होंगी राबड़ी देवी
पटना : बिहार का सबसे बड़ा सियासी परिवार इन दिनों बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रहा है. परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव इसके बावजूद भी केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर लगातार हमले बोल रहे हैं. इसी क्रम में एक निजी चैनल से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कई मुद्दों […]
पटना : बिहार का सबसे बड़ा सियासी परिवार इन दिनों बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रहा है. परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव इसके बावजूद भी केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर लगातार हमले बोल रहे हैं. इसी क्रम में एक निजी चैनल से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. राबड़ी देवी ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि जब चांद सूरज में ग्रहण लग सकता है, तो वह लोग तो आम इंसान हैं. राबड़ी देवी ने बातचीत में कहा कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इस वजह से वह लगातार नोटिस जारी होने के बावजूद भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो रही हैं. राबड़ी ने कहा कि छठ पूजा की समाप्ति के बाद बाद दिल्ली जायेंगी और प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी.
टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राबड़ी देवी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरीके की अशोभनीय बातें सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये लालू परिवार के लिए कही है, छठी मैया उसकी उन्हें सजा देंगी. इससे पूर्व छठ पूजा की शुरुआत से पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये लालू परिवार पर हमला बोला था और लिखा था कि पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती. राबड़ी ने कहा कि सुशील मोदी की टिप्पणी से पूरे बिहार की जनता आहत हुई है. सुशील मोदी पर लालू प्रसाद ने भी हमला बोला और कहा कि वह मलेच्छ है.
राबड़ी देवी ने परिवार के सदस्यों पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलते हुए कहा कि सबकुछ ठीक हो जायेगा. इस दौरान टीवी चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि परिवार के ऊपर ऊंच-नीच होती रहती है लेकिन वह इससे न तो डरने वाले हैं न ही झुकने वाले. तेज प्रताप ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी का पूरा परिवार डटकर सामना करेगा. तेज प्रताप यादव मिट्टी घोटाले में फंसे हुए हैं. साथ ही गलत कागजात प्रस्तुत कर पेट्रोल पंप आवंटन करवाने का भी आरोप है. इस मौके पर लालू की बेटी मीसा भारती ने कहा कि राजनीतिक परिवार में होने की वजह से वे लोग शुरू से ऐसी परेशानियों का सामना करते आ रहे हैं. लालू परिवार के ऊपर जो भी मुश्किलें आ रही है वह विरोधी दलों के राजनीतिक द्वेष की वजह से हो रही है.
यह भी पढ़ें-
छठ पूजा के बाद बिहार से लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों का किया प्रबंध, जानें