18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विभिन्न जिलों की अलग-अलग घटनाओं में छठ पर्व के दौरान 35 लोगों की मौत

पटना : उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया है. इस दौरान सूबे के विभिन्न इलाकों में तालाब में डूबने से लेकर और भी कई दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा […]

पटना : उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया है. इस दौरान सूबे के विभिन्न इलाकों में तालाब में डूबने से लेकर और भी कई दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गये हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में हुए हादसे में कुल 35 लोगों की जान गयी है. मुजफ्फरपुर के औराई में जहां एक युवक के डूबने से मौत हो गयी, वहीं हाजीपुर में छठ पूजा के दौरान तेरसिया घाट पर गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. आज मसौढ़ी के परसा पुनपुन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. एनडीआरएफ की टीम उसके शव की तलाश में जुटी हुई है. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में एक बच्चे के तालाब में डूबने से मौत की खबर आ रही है. अररिया में दो युवकों के डूबने की खबर है, जहां गुस्साये लोगों ने डीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

वैशाली के हाजीपुर में वाया नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. हाजीपुर में पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर बांक में अर्ध्य देने के दौरान एक युवक पोखर में डूब गया. सीतामढ़ी से भी अर्ध्य देने के दौरान एक युवक के पोखर में डूबने की खबर है. अरवल जिले में नहाने के दारौन दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं समस्तीपुर में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. भागलपुर में तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बेगूसराय में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं नालंदा में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पूर्णिया में अर्ध्य देकर घर लौटने के क्रम में छठ व्रती महिला की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. कैमूर के डेरवां के कुदरा नदी घाट पर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

इस दौरान पूरे सूबे से कुछ अपराध की खबरें भी मिल रही है. दरभंगा जिले में बेखौफ अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. वहीं दरभंगा में छठ घाट से लौटने के क्रम में ट्रक की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मोतिहारी में कोठिया पंचायत के मुखिया की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मुंगेर के जमालपुर में बाथरूम में होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. मोतिहारी में अपराधियों ने एक महिला को चाकू मारकर उसके शव को बगीचे में फेंक दिया. मोतिहारी में स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गयी. गोपालगंज के मीरगंज में हथुआ रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद किया गया है, हत्या की आशंका जतायी जा रही है. नवादा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. समस्तीपुर में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. नवादा में कार पलटने से सात लोग घायल हो गये, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं सीवान में आग की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें-

छठ पूजा हो गयी, अब दिल्ली जाकर ED के सामने पेश होंगी राबड़ी देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें